एसपीजी सुरक्षा - प्रियंका के घर में घुसपैठ पर शाह ने कहा- यह महज संयोग था, वाड्रा बोले- यह एक बड़ी खामी

एसपीजी सुरक्षा - प्रियंका के घर में घुसपैठ पर शाह ने कहा- यह महज संयोग था, वाड्रा बोले- यह एक बड़ी खामी



  • एसपीजी संशोधन बिल पर शाह ने राज्यसभा में कहा- हम किसी एक परिवार नहीं, वंशवाद की राजनीति के खिलाफ

  • केंद्र ने पिछले महीने ही गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने का फैसला लिया, कांग्रेस ने इसे बदले की राजनीति बताया

  • प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा- एसपीजी सुरक्षा नहीं हटानी चाहिए थी, यह सिर्फ पॉलिटिकल एजेंडा


नई दिल्ली. गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में एसपीजी संशोधन बिल पर बयान दिया। शाह ने कहा कि इस बिल में हमने पांचवां संशोधन किया है और यह परिवर्तन गांधी परिवार को ध्यान में रखते हुए नहीं किए गए। हां, इससे पहले जो 4 संशोधन किए गए थे, वह बेशक एक परिवार को ध्यान में रखकर ही किए गए थे। वहीं, प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा- ये बहुत बड़ी खामी है। केंद्र सरकार को गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा बिलकुल नहीं हटाना चाहिए थी। केंद्र सरकार जो चाहती है, वो करती है। यह सिर्फ पॉलिटिकल एजेंडा है।


केंद्र सरकार ने पिछले महीने गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया था। अब सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा व्यवस्था सीआरपीएफ को सौंपी गई है। इस बीच पिछले हफ्ते प्रियंका के घर में कुछ लोग बिना इजाजत दाखिल हो गए थे। उन्होंने प्रियंका के साथ सेल्फी लेने की कोशिश भी की। मामले में जांच के लिए सीआरपीएफ से शिकायत की गई। सुरक्षा टीम को भी बदल दिया गया।



एसपीजी सुरक्षा को स्टेटस सिंबल नहीं बनाया जा सकता- शाह
शाह ने कहा- सुरक्षा को स्टेटस सिंबल नहीं बनाया जा सकता है। केवल एसपीजी की ही मांग क्यों? एसपीजी सुरक्षा घेरा केवल राष्ट्र के मुखिया के लिए है, हम इसे हर किसी को नहीं दे सकते हैं। हम किसी एक परिवार के खिलाफ नहीं है, लेकिन हम वंशवाद की राजनीति के खिलाफ हैं।


शाह ने कहा था- बिल को पेश करने का मकसद इसे बेहतर करना


इससे पहले लोकसभा में बिल पेश करने पर शाह ने कहा था- बिल को पेश करने का मकसद इसे बेहतर करना है। एसपीजी सुरक्षा कवर केवल प्रधानमंत्री और उनके साथ प्रधानमंत्री आवास में आधिकारिक तौर पर रह रहे परिजन को ही मिलेगा। इसके अलावा एसपीजी सुरक्षा पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिजन को दी जाएगी, जो आधिकारिक तौर पर सरकार द्वारा अलॉट किए गए आवास में रह रहे हैं।


हमने जांच के आदेश दे दिए हैं- शाह


गृह मंत्री अमित शाह ने प्रियंका वाड्रा के घर पर सुरक्षा में हुई खामी पर कहा- सुरक्षाकर्मियों को सूचना मिली थी कि प्रियंका गांधी के घर राहुल गांधी आने वाले हैं। वह भी काले रंग की सफारी में सवार थे। यह एक संयोग था कि दोनों ही कारें एक ही रंग की थी, इसलिए यह घटना हुई। बावजूद इसके हमने जांच के आदेश दे दिए हैं। शाह ने बताया- एक ही समय में काले रंग की टाटा सफारी वहां पहुंचने पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे नहीं रोका। गाड़ी बिना रोकटोक के घर में प्रवेश कर गई।